"यहां किसी एक की बराबरी करने के लिए नहीं हूं, बल्कि सभी से सीखा है."
भारत के नए टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह ने यह पूछे जाने पर कहा कि क्या उन्होंने एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से कुछ सीखा है, उन्होंने ये जवाब दिया.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भारत के 36वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं. जब से रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, तब से ही कप्तानी के लिए बुमराह के नाम की चर्चा हो रही थी. बीसीसीआई ने गुरुवार शाम को एक ट्वीट के जरिये कप्तान के रूप में उनके नाम की घोषणा की.
वह कपिल देव के बाद टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. गौरतलब है कि 35 साल बाद पहले हरियाणा हरिकेन ने टीम की कप्तानी की थी.
एजबेस्टन टेस्ट के पहले शाम को बुमराह ने कहा,"यह एक बड़ी उपलब्धि है, एक बहुत बड़ा सम्मान है. देश के लिए टेस्ट मैच खेलना मेरा सपना था और यह मौका मिलना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है."
हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने वाला इंग्लैंड बेहतरीन फॉर्म में है, लेकिन बुमराह उनके बारे में ज्यादा सोच नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा,"हमारा ध्यान अपनी ताकत पर है. इंग्लैंड ने अच्छा खेला है, लेकिन हम उन पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं. हम अपनी योजनाओं को अपनी क्षमता के अनुसार एग्जीक्यूट करना चाहते हैं."
कप्तान के रूप में उनके कम अनुभव के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने चुटकी लेते हुए कहा,"मैंने एमएस धोनी से बात की है, उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने सीधे भारत की कप्तानी की, उन्होंने कभी कहीं और कप्तानी नहीं की और वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. मैं सिर्फ टीम की मदद करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं न कि मेरे पास क्या है और मैंने पहले काम किया है."
हालांकि यह सच है कि बुमराह को कप्तान बना कर उन्हें कई नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. लेकिन यह देखा जाना बाकी है कि वह कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. यह बुमराह की समझदारी की अग्नि परीक्षा होगी.