भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के एजबेस्टन में मेजबान टीम के खिलाफ भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेलने वाली है और इसके लिए टीम का चयन भी हो चुका है. इस बार इंडियन टीम में श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है. इस नई टीम पर पूर्व ऑस्ट्रेलियन स्पिनर ब्रैड हॉग का बयान सामने आया है.
इंग्लैंड की धरती पर बल्ले से दिखेगा Kohli का विराट शो, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी
उन्होंने BCCI के चयनकर्ताओं की तारीफ की है और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए युवाओं को मौका देने के उनके फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को टेस्ट टीम से हटा दिया है. उनकी उम्र हो चुकी है और वो फिलहाल अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. आपको आगे बढ़ना होगा और युवाओं को टीम में लाना होगा और उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के साथ अनुभव प्राप्त करने का मौका देना होगा."
बता दें कि पिछले साल भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गई थी. लेकिन पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए जिस वजह से सीरीज को बीच में रोक देना पड़ा था.