भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज में जबरदस्त फॉर्म के दम पर बुधवार को अपने करियर में पहली बार टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हो गए. 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जायसवाल 727 रेटिंग प्वॉइंट्स और दो स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए.
इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जायसवाल ने एक टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. 22 साल के यशस्वी सुनील गावस्कर, दिलीप सरदेसाई, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बाद एक टेस्ट सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल पांचवें भारतीय हैं.
IND VS ENG: इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, मार्क वुड की हुई टीम में एंट्री
यशस्वी ने अब तक चार मैचों में 93.57 की बेमिसाल औसत से 655 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो फिफ्टी शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि जायसवाल ने अपने दोनों शतकों को दोहरे शतक में तब्दील किया है. उनके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट में 131 रनों की शानदार पारी की बदौलत कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
रोहित के साथ-साथ स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी एक स्थान ऊपर चढ़ गए हैं और आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन की बल्ले से खराब फॉर्म जारी है, जिसकी वजह से यह कंगारू बल्लेबाज 13वें स्थान पर खिसक गया है.