IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रचते हुए दोहरा शतक जड़ा है. जायसवाल ने महज 277 गेंदों पर 18 चौकों और 7 छक्के की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा है.
इस दौरान गौर करने वाली बात ये रही कि यशस्वी ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 191 के स्कोर पर पहले छक्का और फिर चौका जड़कर ये कीर्तिमान हासिल किया था. बता दें कि 22 साल के यशस्वी टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं.