भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बेमिसाल उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने दूसरी पारी में 37 रन बनाने के दौरान विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 655 रन बना लिए हैं और इसके साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने की बराबरी करने में सफल हो गए.
IND vs ENG: 'शतक से चूकने का नहीं है अफसोस', 90 रनों की जोरदार पारी खेलने के बाद बोले ध्रुव जुरेल
सात साल पहले यह रिकॉर्ड विराट ने बनाया था. विराट ने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 655 रन बनाए थे. हालांकि यशस्वी के नाम विराट से आगे निकलने का मौका है क्योंकि इस सीरीज का एक मैच और बाकी है जो धर्मशाला में खेला जाना है.
यशस्वी अगर अगले मैच में 45 रन बना लेते हैं तो महान सुनील गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज मे 700 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन जाएंगे.