IND vs ENG: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच के दूसरे दिन 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही यशस्वी ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में 600 रन पूरे किए. एक टेस्ट सीरीज में 600 या इससे ज्यादा रनों के आंकड़े को पार करने वाले जायसवाल भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गये है.
पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू करने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने मौजूदा पांच मैच की टेस्ट सीरीज में अपनी सातवीं पारी के दौरान यह उपलब्धि अंतिम सेशन में शोएब बशीर पर एक रन लेकर नाबाद 55 रन तक पहुंचने के बाद हासिल की.
जायसवाल ने मौजूदा सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में दो दोहरे शतक जमाये हैं. इस तरह 22 साल का यह खिलाड़ी एक टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने के कारनामे में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई के साथ शामिल हो गया है.
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर, कोहली और द्रविड़ ने अपने करियर में एक टेस्ट सीरीज में दो बार 600 से ज्यादा रन बनाये. वहीं सरदेसाई ने यह उपलब्धि 1970-71 में वेस्टइंडीज में हुई श्रृंखला में हासिल की थी.
गावस्कर ने 1970-71 की टेस्ट सीरीज में ही चार शतक और तीन अर्धशतकों से 774 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.
गावस्कर ही एकमात्र भारतीय हैं जो एक टेस्ट श्रृंखला में दो मौकों पर 700 से ज्यादा रन बना सके हैं. ‘लिटिल मास्टर’ ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर चार शतक और एक अर्धशतक से छह टेस्ट में 732 रन बनाये थे.
Video: सचिन तेंदुलकर ने पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से की खास मुलाकात, गिफ्ट किया साइन किया हुआ बैट
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट में चार शतकों से 974 रन बनाये थे.