हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 119 रन बनाए. टीम अभी पहली पारी में 127 रन पीछे है, जबकि उसके नौ विकेट बाकी है.
IND vs ENG: हैदराबाद में देखने को मिला रोहित शर्मा का जबरा फैन, छुए भारतीय कप्तान के पैर
पहले दिन भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की कमर तोड़ते हुए 70 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए.
इससे पहले कप्तान बेन स्टोक्स की 70 रनों की पारी के बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए. भारत की ओर से आर अश्विन और रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन-तीन विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले.