IND vs ENG: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा है. रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद यशस्वी ने ना केवल टीम इंडिया की पारी को संवारा बल्कि तूफानी शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में ड्राइवर सीट पर ला दिया.
जायसवाल ने 151 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान खबर लिखे जाने तक जायसवाल के बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकल चुके हैं. बता दें कि ये जायसवाल के टेस्ट करियर का दूसरा शतक है.