IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक के दमपर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 396 रन बनाए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में कुछ अच्छे हाथ दिखाए जिसके दमपर वो 396 रनों के स्कोर तक पहुंची.
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 290 गेंदों पर 209 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले. जायसवाल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सका.
जायसवाल के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल थे जिन्होंने 34 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और रेहान अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3-3 विकेट लिए.