भले ही कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में सफल रहे हों लेकिन इस जीत के बावजूद भी हार्दिक को बहुत खरी-खोटी सुनने को मिली. यही नहीं उन्हें फैंस ने स्वार्थी और घमंडी का भी टैग दे दिया. आइये आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ.
दरअसल हार्दिक ने टीम में आवेश और उमरान के होते हुए पहले के 2 ओवर खुद किए जिसमें उन्होंने 26 रन दिए. इसके अलावा इस 28 वर्षीय कप्तान ने उमरान मलिक को उसके डेब्यू मैच में सिर्फ एक ओवर दिया. छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए उमरान ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय ओवर में 14 रन दिए और उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया गया.
IND vs IRE: हार्दिक की युवा आर्मी का पहले टी-20 में जोरदार धमाका, ओपनर बन दीपक हुड्डा ने लूटी महफिल
उमरान को एक और ओवर नहीं देने के फैसले से नाखुश, फैंस ने ट्विटर पर हार्दिक खूब लताड़ लगाई. कुछ ने हार्दिक को बेशर्म और स्वार्थी बताया तो वहीं बाकियों ने उमरान के लिए अफसोस जताया. हालांकि इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने बताया कि वो चाहते थे उमरान अपने पहले इंटरनेशनल मैच को अच्छी तरह एंजॉय करें.
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले T20I मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से मात दी.