IND Vs Nepal: टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के 5वें मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से शिकस्त दी है. बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. नेपाल की टीम ने पहले खेलते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए थे.
नेपाल के लिए आसिफ शेख ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए 23 ओवर में 145 रनों का टारगेट मिला था.
'ईशान की फॉर्म को देखो...', किशन को ओपनिंग कराने के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर
टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 20.1 ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए रन 74 रन बनाए वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 67 रन निकले. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.