पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. इस बीच गंभीर ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर बड़ी बात कह डाली है. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि ईशान को शुभमन गिल के साथ भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए.
IND vs NEP: मैदान पर दिखा अनोखा नजारा, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टपकाए 3 आसान से कैच
रोहित नंबर 3 पर कोहली नंबर 4 पर या इसके विपरीत भी हो सकता है. आपको हमेशा एक युवा खिलाड़ी को उसकी कंफर्टेबल पोजिशन में खेलने की अनुमति देनी चाहिए. हां, आप इस बात पर बहस कर सकते हैं कि रोहित और गिल सेटलड सलामी जोड़ी हैं. कोहली आमतौर पर नंबर 3 पर और श्रेयस अय्यर 4 पर खेलते हैं. लेकिन देखें कि ईशान किशन अभी किस फॉर्म में हैं। वनडे में उनके नाम 200 रन हैं, पिछले दौरे में ओपनिंग करते हुए उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक बनाए थे.'