टीम इंडिया ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 65 रन से करारी शिकस्त दी. अपना दूसरा टी20 शतक जड़ने वाले सूर्या के अलावा ऑलराउंडर दीपक हुड्डा अपने 2.5 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट लेकर इस जीत के हीरो रहे.
इसके साथ ही हुड्डा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल इन आंकड़ों के साथ वो अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड स्पिनर अक्षर पटेल के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे. 27 वर्षीय हुड्डा के अलावा मिचेल सेंटनर, डेनियल विटोरी और ट्रेंट बोल्ट ही ऐसे अन्य गेंदबाज हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में चार विकेट लेने का कारनामा किया है.
सूर्यकुमार-हुड्डा के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से दी मात, टी-20 सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
हुड्डा के 4 विकेटों के अलावा मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए हैं. बता दें कि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.