भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे T20 मुकाबले में गेंदबाज टिम साउदी ने एक नया मुकाम हासिल किया है. वो श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बाद T20I में दो हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
साउदी ने पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में यह कारनामा अपने नाम किया है. उन्होंने तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या, चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा और पांचवीं गेंद पर वाशिंगटन सुंदर जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
अनुभवी तेज गेंदबाज ने ओवर में सिर्फ पांच रन दिए और यह सुनिश्चित किया कि सूर्यकुमार यादव को स्ट्राइक न मिल पाए.
इस मैच में सूर्यकुमार यादव 51 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे. बता दें कि साउदी ने अपनी पहली हैट्रिक दिसंबर 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ली थी.