शुक्रवार को ऑकलैंड में एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड से सात विकेट की हार के बाद, कप्तान शिखर धवन और मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने रविवार को हैमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे मैच के लिए टीम में दो बड़े बदलाव किए.
भारत की गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को प्लेइंग XI में जगह दी गई. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा इस चयन से हैरान रह गए.
“मुझे आशा है कि उन्होंने दीपक हुड्डा को उनकी गेंदबाजी के लिए नहीं चुना है. आपके पास वाशिंगटन सुंदर है, हां, उसने अच्छी गेंदबाजी की, टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुछ विकेट चटकाए. वह आपका छठा विकल्प है, लेकिन अच्छा छठा विकल्प नहीं है. भारत ने आज दो बदलाव किए हैं, पहली बात, मुझे नहीं लगता कि दो गलत से एक सही बनता है क्योंकि ऐसा नहीं है कि शार्दुल ठाकुर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन ठाकुर से पहले दीपक चाहर को होना चाहिए था. अब आप ठाकुर के साथ जा चुके हैं और एक मैच के बाद उन्हें बाहर करना सही नहीं है."
बता दें कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया है और न्यूजीलैंड फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है.