न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान हार्दिक को आउट करने वाले विवादास्पद फैसले से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कई क्रिकेट दिग्गजों ने थर्ड अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठाया.
इस फैसले के बाद कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा,'ओह, इसे आउट दिया गया है! डैरिल मिचेल को खुश होना चाहिए.'
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का भी मानना है कि हार्दिक "नॉट आउट" थे. उन्होंने ट्वीट किया, "स्प्लिट स्क्रीन और रीप्ले के बारे में भूल जाओ, शुभमन गिल के कट शॉट ने साबित कर दिया कि हार्दिक स्पष्ट रूप से नॉट आउट क्यों थे."
इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इस मामले में फोटो ट्वीट कर अपनी राय रखी.
'तूने मेरे हिस्से के भी रन बना लिए', मैच के बाद Ishan ने कप्तान के सामने लगाई Shubman की क्लास