टीम इंडिया ने इस साल वनडे फॉर्मेट में जोरदार शुरुआत की है, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया. टीम अब न्यूजीलैंड टीम से भिड़ेगी, जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से हैदराबाद में हो रही है.
IND vs NZ: चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए Shreyas Iyer, जानें किसे मिला मौका
इस सीरीज के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन पर बड़ा मौका रहेगा. इसके अलावा अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में रोहित वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं. दूसरी और कीवी टीम को इस सीरीज के लिए केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.
हालांकि, टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है क्योंकि वह पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 के अंतर से जीत दर्ज करके भारत पहुंची है. भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम करता है तो वह दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन.