सूर्यकुमार यादव फिलहाल दुनिया के नंबर 1 T20I बल्लेबाज हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्या का अलग अवतार देखने को मिला. लखनऊ की मुश्किल पिच पर उनके संयम भरे खेल ने रोमांचक मैच में भारत को जीत दिलाई.
अहमदाबाद में खेले जाने वाले तीसरे T20 मुकाबले से पूर्व संध्या पर उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कैप्टन कूल एमएस धोनी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'T20 रांची में चालू हुआ तो ये शांत एटीट्यूड उधर से ही आया.'
इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट को इसका श्रेय देते हुए बताया,'अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले मैंने काफी घरेलू क्रिकेट खेली है, जिससे मुझे काफी मदद मिली है.'