बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20 मैच से पहले भारत के नेट सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संजू सैमसन लंबे शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो में, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के नो-लुक शॉट्स देखने लायक हैं. इसके साथ ही उनके साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ उनकी बल्लेबाजी की तारीफ कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अय्यर और सैमसन, दोनों को ही टी20 विश्व कप स्क्वाड में नहीं चुना गया था.
Rohit की जगह किसके हाथों में सौंपी जाए T20 टीम की कप्तानी? रवि शास्त्री ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए कोच द्रविड़ के साथ कई सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है और रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक को सौंपी गई है.