भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में इस्तेमाल की गई लखनऊ की पिच की आलोचना करने से नहीं चूके.
दोनों टीमों के लिए ऐसी पिच पर रन बनाना मुश्किल हो गया था. भारत को भी 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और कप्तान ने सीरीज के पहले दो मैचों में इस्तेमाल किये गए पिचों के बारे में अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा, "यह चौंकाने वाला था. अब तक हमने दोनों मैच खेले हैं. मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन ये दो पिच टी20 के लिए नहीं बने थे."
पांड्या के मुताबिक इस विकेट पर 120 का स्कोर भी जीतने के लिए काफी होता.