एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला रविवार को होना है. दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत में बारिश विलेन बनी है और ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर ऐसा हो सकता है.
यह मैच दोपहर तीन बजे शुरू होना है. AccuWeather के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक बादल छाए रहेंगे और बारिश की 49% संभावना है.
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, फहीम अशरफ पर जताया भरोसा
इसमें यह भी खुलासा किया गया है कि कोलंबो में आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम 6 बजे फिर से बारिश हो सकती है. आगे बताया गया है कि बारिश के रात आठ बजे भी होने की संभावना है, जो दो घंटे तक जारी रह सकती है.
बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, जिसके मुताबिक अगर तय दिन में बारिश आती है, तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां से पिछले दिन रोका गया था, मगर मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में दोनों दिन बारिश खलल डालेगी.