जसप्रीत बुमराह आयरलैंड सीरीज से वापसी करने वाले हैं और इसके बाद उनके एशिया कप स्क्वाड में शामिल होने के कयास भी तेज हो गए हैं. हालांकि, पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को बुमराह की वापसी से कोई फर्क नहीं पड़ता और उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है.
जब उनसे एशिया कप में भारत की मजबूत तेज गेंदबाजी से मुकाबला करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें अपने नेट सेशंस पर भरोसा है.
शफीक ने कहा,'हमारा बॉलिंग अटैक काफी अच्छा है, बल्कि दुनिया में बेस्ट है. हम नेट्स में शाहीन, हारिस, नसीम का सामना करते हैं. हम उनके चुनौतीपूर्ण स्पेल का सामना करते हैं और इससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिलता है और हमारी तैयारी में मदद मिलती है. अगर हम उनके खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं, तो जाहिर तौर पर हम विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ अधिक आश्वस्त हैं.'
बता दें कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 2 सितंबर को एक-दूसरे से भिड़ेंगे.