Asia Cup 2023: पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच में झटका लग चुका है. बारिश के बाद मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो पाकिस्तान के खेमे से ये खबर आई कि हारिस रऊफ चोटिल हो गए हैं और वो मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं करेंगे.
Asia Cup 2023: IND-PAK के बीच रिजर्व डे के दिन भी बारिश कर सकती है परेशान, जानें कैसा है मौसम का हाल
कल मैच के दौरान उन्हें गेंदबाजी करने के दौरान थोड़ी असुविधा महसूस हुई थी. कल उन्हें MRI के लिए भी ले जाया गया था हालांकि, एमआरआई में कोई टियर नहीं निकला फिर भी एहतियात के तौर पर वो भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में आगे गेंदबाजी नहीं करेंगे.