इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी उनकी सरकार की स्वीकृति के अधीन है. पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी के अनुसार, बोर्ड ने इस साल के वनडे वर्ल्ड कप के एक मसौदा कार्यक्रम के जारी होने के बाद आईसीसी को लिखा है कि वे एकतरफा रूप से इसे मंजूरी नहीं दे सकते.
'वर्ल्ड क्लास प्लेयर से ऐसा कहने की उम्मीद नहीं थी', सौरव गांगुली पर बरसे सलमान बट्ट
सेठी ने कहा, 'हमने आईसीसी को लिखा है कि हम वर्ल्डकप के कार्यक्रम को स्वीकृति या अस्वीकृति नहीं दे सकते. ये हमारी सरकार है जिसे फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो ये उनकी सरकार है जो तय करती है कि वे कब खेलेंगे. हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि क्या हम अहमदाबाद में खेलेंगे. जब समय आएगा, तब तय होग कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करती है कि हम कहां जाएंगे या नहीं. हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा.'