रविवार का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा और भारत ने हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की मैच विनिंग साझेदारी की बदौलत अपने एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. रवींद्र जडेजा ने जरुरत के वक्त टीम के स्कोर में 35 रनों का अहम योगदान दिया. लेकिन जडेजा इसके अलावा मैच के बाद अपने और पूर्व क्रिकेटर रहे संजय मांजरेकर की बातचीत को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
मांजरेकर ने सबसे पहले 33 वर्षीय जडेजा से पूछा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज उनसे बात करने में सहज हैं या नहीं. दरअसल इसके पीछे की वजह इस हरफनमौला खिलाड़ी और मांजरेकर के पीछे हुई बहस थी. मांजरेकर ने 2019 विश्व कप के दौरान जडेजा को "बिट्स एंड पीस" क्रिकेटर कहा था, और फिर जडेजा ने सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व बल्लेबाज की खिंचाई करते हुए कहा था कि फिर भी उन्होंने संजय से दोगुने मैच खेले हैं और अभी भी खेल रहे हैं.
कप्तान Rohit Sharma के सिर फिर सजा नंबर 1 का ताज, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Martin Guptill से छीना तमगा
बता दें कि मांजरेकर के सवाल पर हामी भरते हुए जडेजा ने कहा कि उन्हें संजय से बात करने में कोई समस्या नहीं है.