टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं जिसके चलते वो नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे. पिता बनने के बाद बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में वापस टीम के साथ जुड़े और मैदान पर उतरे. बुमराह से जुड़ा एक वीडियो दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है.
IND vs PAK: फखर जमान ने खींचा कवर, मूसलाधार बारिश में की ग्राउंड स्टाफ की मदद
दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बुमराह को पिता बनने पर बधाई देते हुए नन्हे बुमराह के लिए गिफ्ट देते हुए कहा, 'भाई जी, बहुत-बहुत मुबारक हो. नए शहजादे के लिए ये छोटा सा तोहफा है. अल्लाह उसे हमेशा खुश रखे और वह नया बुमराह बने.'