IND vs PAK: एशिया कप 2023 सुपर फोर मुकाबले में विराट कोहली कहर बनकर टूटे और उन्होंने अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा. ये किंग कोहली का 77वां इंटरनेशनल शतक भी था और अब वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड से बस 23 शतक पीछे हैं.
इसके साथ ही विराट ने केवल 277 पारियों में 13000 वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं. विराट सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है जिन्होंने कोहली से 44 पारियां ज्यादा ली थीं. बता दें कि कोलंबो के इस मैदान पर ये विराट का लगातार चौथा वनडे शतक भी है.