भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक नहीं चली और मेहमान टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
नियमति कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं, अश्विन ने 46 रनों की अहम पारी खेली. साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन ने चार और रबाडा और ओलिवर ने तीन-तीन विकेट झटके. दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने मार्करम का विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं.