भारत और साउथ अफ्रीका के बीच द वांडरर्स के मैदान पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पहली पारी में 229 रनों पर समेटा. शार्दुल ने सात अफ्रीकी बल्लेबाजों को चलता किया.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे 'लॉर्ड' शार्दुल, कई बड़े रिकॉर्ड्स हुए ध्वस्त
मेजबान टीम की तरफ से पहली पारी में पीटरसन ने 62 तो बावुमा ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. शार्दुल के अलावा शमी ने दो और बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया. दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए हैं. कप्तान राहुल 8 तो मयंक एकबार फिर अच्छी शुरुआत करने के बाद 23 रन बनाकर चलते बने. पुजारा 35 और रहाणे 11 रन बनाकर नाबाद लौटे.