द वांडरर्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी के बूते मेजबान टीम ने भारत की दूसरी पारी को 266 रनों पर समेटा. रबाडा ने पुजारा-रहाणे और पंत का अहम विकेट अपने नाम किया. मार्को जेनसन और एनगिडी ने भी तीन-तीन विकेट झटके.
IND vs SA: ऋषभ पंत की लापरवाही पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- इस तरह के शॉट के लिए कोई बहाना नहीं
भारत की तरफ से रहाणे ने 58 तो पुजारा ने 53 रनों की पारी खेली, जबकि हनुमा विहारी ने अंत में अहम योगदान देते हुए नाबाद 40 रन बनाए. टीम इंडिया से मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने दूसरी इनिंग में 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए हैं.
मार्करम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, पीटरसन को 28 रनों के स्कोर पर अश्विन ने चलता किया. कप्तान डीन एल्गर 46 और रेसी वेन डर डुसेन 11 रन बनाकर नाबाद रहे. सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के लिए अभी साउथ अफ्रीका को 122 रन और बनाने हैं, तो भारतीय टीम को इतिहास रचने के लिए 8 विकेट की दरकार है.