टीम इंडिया ने सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हार का स्वाद चखाया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरियन के ग्राउंड पर यह टीम इंडिया की पहली जीत भी है.
रॉस टेलर ने किया संन्यास का ऐलान, बताया इस सीरीज के साथ खत्म करेंगे 17 साल लंबा इंटरनेशनल करियर
टेस्ट के पांचवें दिन लंच के बाद अगले दो ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को समेट दिया. हालांकि, दिन की शुरुआत मेजबान टीम के लिए अच्छी रही और टेंबा बावुमा और कप्तान एल्गर ने शुरुआती घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. एल्गर की पारी का अंत बुमराह ने किया, जबकि आते के साथ ही खुलकर शॉट्स लगा रहे क्विंटन डिकॉक को सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई. डिकॉक के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया की जीत पर मुहर लग गई और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई.
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और शमी ने दूसरी इनिंग में तीन-तीन विकेट झटके, जबकि सिराज और अश्विन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया के पहली पारी में बनाए 327 रनों के जवाब में मेजबान टीम 197 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. पहली पारी में शतक जमाने वाले केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.