दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मैच में भले ही भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह मैच कई मायनों में खास रहा. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत भले ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई हो, लेकिन इस मैच में कई नए रिकार्ड्स बने.
IND vs SA 1st T20: अधूरा रह गया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना, किलर मिलर ने छीनी भारत के हाथ से जीत
दरअसल भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट हाथ में रहते ही हासिल कर लिया. यह T20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है. यहीं नहीं, T20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के लिए भी ये अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक पीछा किया है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने T20 इंटरनेशनल में भारत की लगातार 12 जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया.
ऐसा पहली बार हुआ जब भारत को पहली पारी में 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद T20 इंटरनेशनल में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा इस मैच में हार्दिक पांड्या ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के भी पूरे किए. छक्कों की बात करें तो ये पहला मैच था जिसमें सात खिलाड़ियों ने तीन या उससे ज्यादा छक्के लगाए.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपना अगला मैच 12 जून को खेलेगी.