IPL 2022 में अपनी सधी गेंदबाजी से छाप छोड़ने के बाद अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप को आराम दिया गया जिसके बाद 23 साल के अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शानदार वापसी करते हुए पहले ही ओवर में 3 विकेट चटकाए.
अर्शदीप की परफॉर्मेंस पर बोलते हुए, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत के बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ज़हीर खान के साथ तुलना की है.
अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "अर्शदीप सिंह एक अविश्वसनीय गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि भारत को अपना नया ज़हीर खान मिल गया है."
T20 World Cup 2022 : कौन ले सकता है स्क्वाड में Bumrah की जगह? आंकड़ों से जानें कौन है कितना बेहतर?
उन्होंने कहा, "अर्शदीप के पास गति और स्विंग दोनों हैं और उसके पास वह बॉलिंग इंटेलिजेंस है. वह मानसिक रूप से मजबूत है. वह अपनी क्षमताओं को जानता है और परिस्थितियों के अनुसार उनका उपयोग करता है."
बता दें कि अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आगामी T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.