भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा. लगातार हो रही झमाझम वर्षा के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे.
टेस्ट का दूसरा दिन बर्बाद होने के बाद तीसरे दिन अब 90 की जगह 98 ओवर का खेल होगा और मैच आधे घंटे ज्यादा चलेगा. हालांकि, टेस्ट के तीसरे दिन भी हल्की बारिश होने की संभावना है और बादल छाए रहेंगे. भारतीय टीम इस मुकाबले में अभी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.