भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. टीम इंडिया ने अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने अपने आखिरी सात विकेट महज 55 रन जोड़कर गंवाए. टीम की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 123 रन बनाए. वहीं, मेजबान टीम की तरफ से लुंगी एनगिडी ने छह विकेट अपने नाम किए.
वहीं,भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से कहर बरपाया और साउथ अफ्रीका की पहली पारी को महज 197 रनों पर समेट दिया. मेजबान टीम की तरफ से टेंबा बावुमा ही संघर्ष करते नजर आए और उन्होंने 52 रनों की पारी खेली, जबकि क्विंटन डिकॉक ने 34 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया और पांच विकेट झटके और टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए. वहीं, बुमराह और शार्दुल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में मयंक का विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं और टीम की कुल बढ़त 146 रनों की हो चुकी है.