भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाने वाला है. लेकिन इससे पहले आसमान पर छाये बादलों ने आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार बारिश भी हो सकती है. बारसापारा स्टेडियम में पिछला इंटरनेशनल मैच 5 जनवरी 2020 को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला था जिसे लगातार हुई बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.
IND vs SA: सीरीज सील करने उतरेगी Team India, अपनी धरती पर पहली T20 सीरीज जीतने का होगा सुनहरा मौका
हालांकि आयोजकों की मानें तो उन्होंने बारिश के लिये सभी इंतजाम किये हैं. असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के’ पिच कवर मंगाये हैं. संघ के सचिव देवाजीत साइकिया ने कहा था, ‘‘ये दोनों आयात किये गये कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में नहीं जाये.’’
कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं.