द वांडरर्स के मैदान पर लॉर्ड शार्दुल ठाकुर का जादू सिर चढ़कर बोला. टेस्ट के दूसरे दिन जहां बुमराह, शमी जैसे गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखाई दिए, तो शार्दुल ने एक या दो नहीं, बल्कि मेजबान टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. शार्दुल ने 61 रन देकर यह सात विकेट अपने नाम किए.
टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की धरती पर यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का अबतक का बेस्ट स्पैल भी है. इससे पहले हरभजन सिंह ने 120 रन देकर सात विकेट चटकाए थे, जबकि अनिल कुंबले ने एक पारी में छह विकेट निकाले थे.
इसके साथ ही मेजबान टीम के खिलाफ भी यह किसी भी इंडियन बॉलर का बेस्ट स्पैल है. शार्दुल ने दिन की शुरुआत डीन एल्गर और पीटरसन की साझेदारी को तोड़कर की. एल्गर को पवेलियन भेजने के बाद शार्दुल ने रेसी वेन डर डुसेन, पीटरसन, टेंबा बावुमा के बड़े विकेट अपने नाम किए. शार्दुल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 229 रनों पर ऑलआउट करने में सफल रही