मैदान चाहे गाबा का हो या फिर केपटाउन का, सीरीज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दांव पर हो या साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर. जब-जब टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतरती है तो एक बल्लेबाज 22 गज की पिच पर खेल को अकेले दम पर पलट देता है और खिलाड़ी का नाम हैं ऋषभ पंत.
58 रन बनाकर चार विकेट गंवाकर दूसरी पारी में संघर्ष कर रही टीम इंडिया के लिए पंत फिर संकटमोचक बनकर आए. पहले कप्तान कोहली के साथ मिलकर 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी जमाई और फिर आखिर तक एक छोर संभालकर खड़े रहे.
पंत ने अपने टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी जड़ी और 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. साउथ अफ्रीका की धरती पर बतौर भारतीय विकेटकीपर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अब पंत के नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2010 में 90 रन जड़े थे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यह रिकॉर्ड पहले ही पंत अपने नाम कर चुके हैं.
इसके साथ ही पंत साउथ अफ्रीका में सेंचुरी जमाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. अपनी 100 रनों की नाबाद पारी के दौरान चार छक्के जमाए और मेजबान टीम की धरती पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बने.