टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया. केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने कोहली एंड कंपनी को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
IND vs SA: DRS पर खड़ा हुआ विवाद, मैदान पर कप्तान विराट कोहली ने खोया आपा
टेस्ट के चौथे दिन अपने कल के स्कोर 101/2 से मेजबान टीम ने आगे खेलना शुरू किया और पीटरसन और रेसी वेन डर डुसेन ने बेहद आसानी से रन बटोरे. दोनों ने मिलकर टीम को 150 का आंकड़ा पार कराया. इस दौरान बुमराह की गेंद पर पुजारा ने पीटरसन का कैच टपकाकर उनको एक जीवनदान भी दिया.
पीटरसन 82 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद शार्दुल ठाकुर का शिकार बने. इसके बाद टेंबा बावुमा और वेन डर डुसेन ने बिना कोई और झटका लगे टीम को 212 रनों के टोटल तक पहुंचा दिया.
इससे पहले पहली पारी में टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 223 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. दूसरी इनिंग में पंत के शतक के बावजूद भारतीय टीम 198 रन ही बना सकी थी. सीरीज की छह पारियों में 276 रन ठोकने वाले पीटरसन को प्लेयर और द मैच और सीरीज चुना गया.