दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को बुलाया गया है. ईश्वरन हालांकि सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे, क्योंकि वह वर्तमान में 'भारत ए' टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
Mumbai Indians की बढ़ेंगी मुश्किलें, IPL 2024 को मिस कर सकते हैं नए कप्तान Hardik Pandya
'भारत ए' को भी 26 दिसंबर से इस दौरे पर दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. गायकवाड़ ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में भाग लिया था. भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीता. दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने फैसला लिया कि गायकवाड़ बची हुई सीरीज में भाग लेने के लिए फिट नहीं हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत.