संजू सैमसन के पहले शतक और अर्शदीप सिंह की जोरदार गेंदबाजी के दम पर भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा. भारत ने पहले खेलते हुए 296 रन बनाए और फिर प्रोटियाज टीम को 218 रनों पर समेट दिया.
इस पूरी सीरीज में अर्शदीप का प्रदर्शन बेजोड़ रहा, जहां उन्हें सीरीज का सबसे बेस्ट खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने अपने प्रदर्शन का श्रेय आईपीएल को दिया है.
प्रैक्टिस मैच में Shubman Gill ने जड़ा शतक, Yashasvi Jaiswal के बल्ले से निकली फिफ्टी
उन्होंने कहा, 'आईपीएल हम युवाओं के लिए बहुत अच्छा मंच रहा है. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है. आप इंटरनेशनल क्रिकेटरों की मानसिकता को समझते हैं और इससे मदद मिलती है.'
बता दें कि अर्शदीप आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं, जहां उन्होंने 51 आईपीएल मैचों में 27.14 की शानदार औसत के साथ 57 विकेट झटके हैं.