दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद केपटाउन में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारत को तीन दिन के भीतर खत्म हुए पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से पराजय झेलनी पड़ी. आवेश को मोहम्मद शमी के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद ICC ने भारत पर लगाया जुर्माना, WTC Points भी काटे
शमी को बीसीसीआई की मेडिकल टीम से दोनों टेस्ट के लिए मंजूरी नहीं मिल सकी थी. बोर्ड ने कहा, 'मेंस सिलेक्शन कमिटी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन से सात जनवरी तक केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी की जगह आवेश खान को टीम में जगह दी है. आवेश ने अभी तक 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट लिए हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी.
वह फिलहाल बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 23.3 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट लिए. पहले मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की थी. भारत जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के साथ उतरा था, जबकि स्पिन का जिम्मा आर अश्विन ने संभाला.