पिछले कुछ सालों में भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, पंत विकेटकीपर के तौर पर भी सेलेक्टर्स की पहली पसंद है. हाल ही में उन्होंने अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग को लेकर कई राज खोले.
IND VS SA : साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले बेहद खुश हैं भारतीय उपकप्तान Rishabh Pant, जानें वजह
एसजी टीवी के एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि एक अच्छा विकेटकीपर बनने के लिए किसी खिलाड़ी में कौन-कौन से गुण होने चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले एक विकेटकीपर को फुर्तीला होना चाहिए क्योंकि उन्होंने अलग-अलग पोजीशन में कीपिंग करनी पड़ती है. उनके मुताबिक दूसरी बात ये है कि कीपर की नजर आखिर तक गेंद पर होनी चाहिए. उन्होंने अनुशासन और लगातार अभ्यास को एक अच्छे विकेटकीपर की तीसरी खासियत बताया.
इसके साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वो बचपन से विकेटकीपिंग करते थे और उन्होंने इसे इसलिए चुना क्योंकि उनके पिता भी एक विकेटकीपर थे. बता दें कि ऋषभ को आगामी T20 सीरीज के लिए उपकप्तान के तौर पर चुना गया है.