आईसीसी ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल हुई न्यूलैंड्स की पिच को असंतोषजनक करार दिया है. दरसअसल, दूसरा टेस्ट मैच महज पांच सत्रों के भीतर ही समाप्त हो गया था.
भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे छोटे मैच में मेजबान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी. इस जीत से भारत दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रहा था.
ये फैसला आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत किया गया. मालूम हो कि मैच में सिर्फ 642 गेंदें ही फेंकी जा सकी थीं.
टेस्ट के लिए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने आईसीसी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा, 'न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था. पूरे मैच के दौरान गेंद तेजी से और कभी-कभी खतरनाक तरीके से उछलती थी, जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो जाता था.'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, मिकी आर्थर और अन्य विदेशी कोचों से तोड़ा नाता
ब्रॉड ने आगे लिखा, 'कई बल्लेबाजों के दस्तानों पर गेंद लगी और अजीब उछाल के कारण कई विकेट भी गिरे.'