टीम इंडिया ने मजबूत दक्षिण अफ्रीका को दूसरे मैच में 16 रनों से हराकर टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम को घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज में जीत हासिल हुई है. टीम बेशक सीरीज जीत गई है, लेकिन टीम की गेंदबाजी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा चिंतित हैं. रोहित ने बताया कि गेंदबाजों को डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है.
मैच के बाद रोहित ने कहा कि जाहिर है जसप्रीत बुमराह की चोट हमारे लिए चिंता करने वाली बात है. हमें डेथ ओवर्स में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा पहलू है, जहां हमें चुनौतियों का सामना करना होगा. इसलिए हम बल्ले से कुछ एक्स्ट्रा रन जुटाने की कोशिश करते है.'
सूर्यकुमार यादव के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने हंसते हुए मजाकिया लहजे में कहा, 'उनकी बल्लेबाजी की लय को देखते हुए हम सोच रहे हैं कि अब उन्हें 23 अक्टूबर को ही मैदान पर उतारा जाए.' बता दें कि भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करना है.