IND vs SA: प्रोटियाज क्रिकेटर David Bedingham का खुलासा, रोहित-विराट की टैक्नीक करते थे कॉपी

Updated : Jan 02, 2024 18:44
|
PTI

आठ साल पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 21 साल के डेविड बेडिंगहम की आंखों में कई सपने थे, लेकिन एक भयावह कार दुर्घटना ने उन्हें एक साल के लिए खेल से दूर कर दिया. इसके बावजूद उनके सपने नहीं टूटे थे और न ही उन्होंने हालात से समझौता किया. देश के लिए क्रिकेट खेलने की ललक उन्हें फिर मैदान पर ले आई और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 89 मैचों में 6000 रन बनाने के बाद सेंचुरियन में पिछले सप्ताह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम में उन्होंने डेब्यू किया.

AUS vs PAK: आखिरी टेस्ट मैच से पहले डेविड वॉर्नर को लगा झटका, गायब हुई 'बैगी ग्रीन कैप'

अब वह अपने शहर केपटाउन में पहला टेस्ट खेलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं रन बनाऊं या नहीं, मेरे परिवार या दोस्तों को इससे फर्क नहीं पड़ेगा. मेरे लिए इस मैदान पर खेलना ही खास होगा.' उन्होंने कहा, 'अब तक मैं यहां मैच देखने ही आता रहा हूं लेकिन अब यहां खेलना सपने जैसा है. मेरे दोस्त लगातार फोन कर रहे हैं. यह पूछने के लिए नहीं कि मैं खेल रहा हूं या नहीं बल्कि टिकटों के लिए.'

बेडिंगहम ने कहा, 'मैंने बहुत कुछ सहा है. 2016 से अब तक. अब यहां टेस्ट खेलने का मौका मिलना वाकई खास है. मेरे माता पिता यहां हैं, जिन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. मैं पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सका. मुझे उन्हें बहुत कुछ देना है. मेरा सबसे बड़ा सपना न्यूलैंड्स में शतक जमाने का है.'

उनके स्कूल के सीनियर जाक कैलिस और हर्शल गिब्स बचपन में उनके हीरो थे, लेकिन किशोरावस्था में उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने में मजा आता रहा. उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली मेरे फेवरेट हैं. जब मैं 13 से 18 साल के बीच था तो कैलिस और गिब्स की तरह खेलने की कोशिश करता था. जब भी कोई मैच खराब होता तो कोहली या शर्मा की तकनीक कॉपी करता था.'

David Bedingham

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video