भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर साउथ अफ्रीका फिलहाल 1-0 से आगे है. इस मैच में जीत के बाद भी प्रोटियाज टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जहां केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा हैम्सट्रिंग में लगी चोट की वजह से नहीं खेल सकेंगे.
IND vs SA: टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, पारी और 32 रनों से जीता साउथ अफ्रीका
बावुमा भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान अपनी हैम्सट्रिंग को चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद उन्होंने इस मैच में आगे हिस्सा नहीं लिया.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अब वह केपटाउन टेस्ट में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे, जिसके बाद टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे डीन एल्गर को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.