भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 7 विकेट से मात मिली हो लेकिन भारत की धुआंधार बल्लेबाजी देख इंडियन फैंस को तो मजा ही आ गया. हार के इतर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी भारत की परफॉरमेंस में दो सुधार नजर आए.
गावस्कर के मुताबिक भारत की पारी की पहली पॉजिटिव बात ये रही कि ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. पिछले कुछ समय से भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही थी लेकिन इस मैच के पावरप्ले में किशन और गायकवाड़ ने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. गायकवाड़ के आउट हो जाने पर किशन ने पारी को संभाला 48 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली.
गावस्कर की मानें तो हार्दिक की ऑल राउंडर के तौर पर वापसी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दूसरी अच्छी बात रही. उन्होंने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा, 'वह इस फॉर्म को बरकरार रख सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं. और जब भी भारत दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा होता है तो वह हमेशा टीम के लिए मैच फिनिश करते हैं और जो शॉट उन्होंने खेला, वो फ्लैट सिक्स ओवर लॉन्ग ऑफ ... वह अविश्वसनीय और अद्भुत था.
बता दें कि टीम इंडिया अपना अगला मैच 12 जून को कटक में खेलेगी.