IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिनेश कार्तिक का चयन 9 जून से होने वाली भारत दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए हुआ है लेकिन वह किस नंबर पर खेलेंगे इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनकी वापसी पर अपने विचार साझा करते हुए, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि आगामी श्रृंखला 37 वर्षीय खिलाड़ी के लिए आगामी T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक अवसर है.
शास्त्री का मानना है कि विकेटकीपर कार्तिक फिनिशर के रूप में एमएस धोनी की कमी पूरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा,"टीम में ऋषभ पंत पहले से ही हैं जो T20 क्रिकेट में चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन टीम को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो खेल को बनाए रख सके और खत्म कर सके क्योंकि एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद टीम में बहुत अच्छा फिनिशर नहीं हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वहां उनके मौके बहुत अच्छे हैं."
इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल और रुतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग कराने की भी बात कही. बता दें कि दिनेश कार्तिक की 3 साल बाद टीम में वापसी हुई है और उन्होंने अब तक 32 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में 33.2 की औसत से 399 रन बनाए हैं.