दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है, जहां ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं. पहले टेस्ट की सुबह पीठ में दर्द के कारण जडेजा नहीं खेल सके थे.
IND vs SA: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे Avesh Khan, मोहम्मद शमी की लेंगे जगह
पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने वॉर्मअप में भाग लिया और बिल्कुल सहज नजर आए. उन्होंने फिटनेस प्रैक्टिस भी की. तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान उन्होंने गेंदबाजी की. रिजर्व तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ उन्होंने करीब 20 मिनट प्रैक्टिस पिच पर गेंदबाजी की.
टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत उनके साथ थे. वह गेंदबाजी करते हुए भी बिल्कुल सहज लगे. गेंदबाजी में भले ही जडेजा उतने खतरनाक नहीं हों लेकिन छठे और सातवें नंबर पर उनकी बल्लेबाजी उपयोगी साबित हो सकती है.